किराये की कोख उपलब्ध हे,
पाश इलाके में फ्री
गरीब बस्तियों में प्रीमियम लगेगा,
नीचे लिखा था शर्तें लागु .
विज्ञापन देख हमारा माथा ठनका ,
हमने तुरुंत, ब्रोकर को फ़ोन लगाया ,
वो बोला ,क्या सेवा चाहेए
हमने कहा जब फ्री में उपलब्ध हे , प्रीमियम कोंन देगा .....
उधर से आवाज़
आई विज्ञापन पूरा नही पढ़ा ,
शर्तें लागु हे ....
पाश इलाके में नो माह
बाद चैक मिलेगा,
और प्रीमियम में,
लड़का या लड़की .
लेखक को जानिये - अनुराग शर्मा के कुछ और साक्षात्कार
-
9 जुलाई 2019 को प्रकाशित साक्षात्कार-वार्ताओं की शृंखला में कुछ और विडियो
यहाँ प्रस्तुत हैं।
*विडियो Video*
------------------------------
*अनुराग शर्मा क...
2 months ago
16 comments:
पाश इलाके में नो माह
बाद चैक मिलेगा,
और प्रीमियम में,
बहुत करारा व्यंग ! शुभकामनाएं !
अति उच्च दर्जे का व्यंग है ! ऐसे लिखते रहिये !
अति उच्च दर्जे का व्यंग है ! ऐसे लिखते रहिये !
किराये की कोख उपलब्ध हे,
पाश इलाके में फ्री
गरीब बस्तियों में प्रीमियम लगेगा,
बहुत शानदार व्यंग !
वाह साहब वाह ! बेहतरीन व्यंग है !
किराये की कोख उपलब्ध हे,
पाश इलाके में फ्री
गरीब बस्तियों में प्रीमियम लगेगा
" my god, aisa idea aap khan se lateyn hain, great efforts"
Regards
बहुत अच्छा.. धारदार व्यंग्य है।
भाषा कोख की डीलिंग से संबद्ध लग रही है, बस इतना ही समझ आया। बाकी ग्राहक, विक्रेता और स्थान का संदर्भ समझ नहीं आया। कविता सभवत: नई चीज़ रख रही है, बस इतना ही कह सकता हूँ।
भाषा कोख की डीलिंग से संबद्ध लग रही है, बस इतना ही समझ आया।
मकरंद जी , बहुत ही ज़बरदस्त व्यंग है !!!!!!!!
बहुत खूब......लिखते रहे....
आप ने आज की हकीकत लिख दी, बहुत ही करारा व्यंग किया हे,किराये की कोख उपलब्ध हे,यानि ....सरे आम
धन्यवाद
पाश इलाके में नो माह
बाद चैक मिलेगा,
क्या बात कह दी !!
Bahut behtar aur oonchee baat hai jee. likhiye likhiye hum saath hain aapke.
खूब!
गज़ब का व्यंग है मकरंद जी बधाई
मेरे ब्लॉग पर पधारने हेतु पुन: आमंत्रण है
Post a Comment