Friday, March 19, 2010

आदमी

हाथी सड़क पर ,
मद मस्त जा रहा था
कुत्ता भोंका,
हाथी को नागवार गुजरा
सूंड में लपेट कर जो
पटकनी दी,
कुत्ते की दुम सीधी हो गयी
कुत्ता माँयुस हो गया ,
बोला तोड़ देते ,
अगर मेरी टांग,
कुछ दिन में ठीक हो जाती
पर आपने ने तो
आदमी बना दिया ................

Monday, March 15, 2010

हार्दिक शुभ कामनायें

नव वर्ष की हार्दिक शुभ कामनायें
मोहब्बत अब दिल से नहीं
दिमाग से की जाती हे
जिम्मेदारी नहीं ली जाती हे

जियो और मरने दो का फार्मूला हे

गधे एक तरफ़ा मोहब्बत करते हे
घोड़े तो अस्तबल में मोंज करते हे
जमाना बदल रहा हे
रिश्तों में भावनायों का सूरज ढल रहा हे
अब नीम के पेड काट दिए जाते हे
क्यों की सामने वाली खिड़की के बीच में आते हे

Wednesday, March 3, 2010

सामाजिक फ्राड़ीये

अजब तमाशा
गजब हे खेल
दोस्ती की रेलमपेल

गिफ्ट कर रहे प्रदान
कागा गा रहे
प्यार की तान

नेटवर्किंग का जमाना हे
फोटो देखे के फ़साना हे
भोले भले फंसे रहे हे
ये सामाजिक फ्राड़ीये हंस रहे हैं

भावानायोँ की तिजारत जारी हैं
जिस्म की भूख सबसे भारी हे

Tuesday, March 2, 2010

स्मार्ट

गर्ल फ्रेंड बन संवर कर काफी पीने
क्लब में आये
साथ में कुछ फूल भी लाये
पर बीबी घूंघट में नज़र आये

हम तो करें मोबाइल पर घूटर घू
पर बीबी को फ़ोन लैंड लाइन पर भी नहीं आये

हम रात में भी पार्टी मनाएं
पर बीबी घर से बाहर न जाये

हम संवारे देश का भविष्य
कल का इतिहास
पर घर का भूगोल
पुराना ही नज़र आये

ऐशे सामाजिक फ्राड
लगा रहे आवाज़
हम आधुनिक हो रहे हें