हाथी सड़क पर ,
मद मस्त जा रहा था
कुत्ता भोंका,
हाथी को नागवार गुजरा
सूंड में लपेट कर जो
पटकनी दी,
कुत्ते की दुम सीधी हो गयी
कुत्ता माँयुस हो गया ,
बोला तोड़ देते ,
अगर मेरी टांग,
कुछ दिन में ठीक हो जाती
पर आपने ने तो
आदमी बना दिया ................
लेखक को जानिये - अनुराग शर्मा के कुछ और साक्षात्कार
-
प्रकाशित साक्षात्कार-वार्ता, कथन-वाचन शृंखला में कुछ और साक्षात्कार यहाँ
प्रस्तुत हैं।
- 9 जुलाई 2019 को प्रकाशित साक्षात्कार शृंखला
- 3 नवम्बर को प...
6 days ago






