संसार के पुरातन पेशे में,
से एक की दुहाई
सल्तनतें लूट गई,
पर समझ नही आई
अब IMF की बारी .
आधुनिक अमरीकी समाज
चीफ कर रहे थे मसाज
स्वंय पति देव रिलीज़ कर रहे टेप
पर जाँच होगी
मुख्य बिदु ये हे
कही positinal advantage ,
तो नही लिया
निर्णय अदालत करेगी .......
चिमनी और चंदा
-
चिमनी से निकला धुआँ, चंदा सा आकार,
आँख से मानो बह चलीं, यादें बारंबार।
जैसे तूने छोड़ी थीं, ये राहें उस दिन मौन,
वैसे ही चुप चाँदनी, कहे-सुने अब कौन।
नीला...
6 hours ago