बिना खाए पत्नी का ताना
हजम नही होता पति को खाना
देखकर इस महीने का किराना
हम ने पुछा
ये इंतनी वेराइटी की मोमबत्तियां !
इतने पोस्टर कलर और पेपर
क्या बच्चों के स्कूल में
प्रोजेक्ट के लिए लाया हे
बोली तुम
ठहरे दीया छाप ,
सामाजिक सरोकार तो मुझे निभाने हे
हर occassion पर क्या पहले बाज़ार जायुंगी !
कालोनी में पॉँच छे पके आम
हॉस्पिटल में हे
कम से कम दो तीन मोमबत्तियां
अभी लग जाएँगी