युद्ध के मैदान में
जितने शहीद नही हुए
एडस में भी इतने
नही गले
सूचना के सभी माध्यमो
के सर्वे से पता चला
अवेध संबंधो की वजह से
उससे ज्यादा स्वर्ग सिधार गए
पर अब ऐसा नही होगा
देश का सामाजिक विकास होगा
सभी ब्लोग्धारी आम जन निश्चिंत हो जांए
लिव इन रहे
नोट : लीव आउट आप की मर्जी
चिमनी और चंदा
-
चिमनी से निकला धुआँ, चंदा सा आकार,
आँख से मानो बह चलीं, यादें बारंबार।
जैसे तूने छोड़ी थीं, ये राहें उस दिन मौन,
वैसे ही चुप चाँदनी, कहे-सुने अब कौन।
नीला...
6 hours ago