हवाई नोकरिओं में आया भूचाल
जमीन पर चिल्लाये ये धरा के लाल
मंत्री बोले समस्या गंभीर हे
चॅनल बोले ये तो शरद की खीर हे
यंग hunks ,glamours bebies
रोते नज़र आए
सर्विस इंडस्ट्री के ये कर्णधार
उत्पाती बन्दर से चिलाये
टैक्स का खंजर
अब दूर तक चुभा
मंदी का तो अभी
पहला झटका लगा
चिमनी और चंदा
-
चिमनी से निकला धुआँ, चंदा सा आकार,
आँख से मानो बह चलीं, यादें बारंबार।
जैसे तूने छोड़ी थीं, ये राहें उस दिन मौन,
वैसे ही चुप चाँदनी, कहे-सुने अब कौन।
नीला...
6 hours ago