मेरे बेटे ने पुछा
चोर , सिपाही के खेल में
कम से कम कितने लोग होने चाहिए
मेने कहा दो
बोला आप आउटडेटेड हो
कम से कम तीन
टीवी चॅनल वाला
तो नेसेसिटी हे इस खेल में
चिमनी और चंदा
-
चिमनी से निकला धुआँ, चंदा सा आकार,
आँख से मानो बह चलीं, यादें बारंबार।
जैसे तूने छोड़ी थीं, ये राहें उस दिन मौन,
वैसे ही चुप चाँदनी, कहे-सुने अब कौन।
नीला...
6 hours ago