Showing posts with label कसमे वादे प्यार बफाये. Show all posts
Showing posts with label कसमे वादे प्यार बफाये. Show all posts

Sunday, September 28, 2008

फैशन परेड

अब कुत्तों की रैंप पैर
फैशन परेड होगी
डिजाइनर चिंदी लपेटे हसिनाये ,
मुस्कुरायेंगी , ये दूम हिलाएंगे

रैंप पैर डांस भी होगा
जनता से रोमांस भी होगा
कसमे वादे प्यार बफाये
नाटक का मचन होगा

फिर ये सेलेक्ट हो जायेंगे
हसिनायो के साथ रैंप पैर आयेंगे
और हम जीभ निकाल, नगे,
दुम हिलाते नज़र आयेंगे