Wednesday, February 25, 2009

सांड पार्टी


सांड मुस्कुरा रहे हे
गायें खिल खिला रही हे
आधुनिकता के आड़ में
खेल जारी हे


स्लम डॉग मिलिनेअर की जय हो
पिंक चड्डी की सीमा तय हो
अब तो पिंक स्लिप का जमाना हे
मंदी का गुलाल सब को लगाना हे


गुलज़ार हो गया हिंदुस्तान
पाके इतना बड़ा सम्मान
सिले ओंठ मुस्कुराये
झोंपडी में स्लम कैट नज़र आये

Sunday, February 15, 2009

ताऊ साप्ताहिक पत्रिका -९ यहां पढिये

आप सबको नमस्कार,

ताऊ रामपुरिया के ब्लाग की फ़ीड अपडेट
नही हो रही है, सोमवार की पोस्ट वाली.

आज "ताऊ साप्ताहिक पत्रिका -९" जिसमे कि शनीचरी पहेली -९ के रिजल्ट
भी दिये हुये हैं वो पोस्ट आप यहा चटका लगा कर पढ सकते हैं.

धन्यवाद.

Wednesday, February 11, 2009

कुत्तों का टीकाकरण

कुत्तों का टीकाकरण शत प्रतिशत हुआ
कालोनी ने राहत की साँस ली
दुर्भाग्य ने पीछा नही छोडा
एक दल बदलू मेरे पीछे दोडा
में जब तक संभल पाता
उसने मुझे सूंघ लिया
मुस्कुराया
और सवाल दागा
अबे वैलेंटाइन के कागा
हमारी जमात की नक़ल
उसमे भी तुम्हारी सामाजिक पहल .......
ख़ुद को तो टीका लगवायो
नही मानोगे
तो पेड़ पर तुम
सड़क पर हम नज़र आयेंगे

Monday, February 2, 2009

जुगाली

परेड ग्राउंड की पार्किंग में
जेसे ही मेने गाड़ी पार्क की

वो आया
मुस्कुराया
दुम हिलाई
टांग उपर की
चला गया ................

ग्राउंड पर चर्चा व्याप्त थी
सत्यम बेल आउट पैकेज ........

शायद साहस में भी मंदी हे

अब साठ के बाद कहाँ तेजी
अब तो मंद मंद जुगाली ही करेगा
उधारी में हो अगर जंगल
तो राजा सिर्फ़ टांग ही उपर कर सकता हे